Indigo Flight ने सबके होश उड़ाने वाली की लापरवाही, DGCA ने जारी किए ये सख्त आदेश | वनइंडिया हिंदी

2023-02-03 13

दिल्ली एयपोर्ट (Delhi Airport) से जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (Indigo flight) के कर्मचारियों (Flight Staff) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस फ्लाइट के कर्मचारियों ने एक यात्री (Passenger) को दिल्ली से पटना (Delhi to Patna) की बजाय दिल्ली से उदयपुर (Delhi to Udaipur) की फ्लाइट पर चढ़ा दिया. जिसकी वजह से जिस यात्री को पटना (Patna) जाना था वो उदयपुर (Udaipur) पहुंच गया. हालांकि इंडिगो फ्लाइट की कर्मचारियों की इस लापरवाही को लेकर DGCA (DirectorateGeneralofCivilAviation) ने कड़े जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद चाहे जो भी कार्रवाई हो. लेकिन इस पैसेंजर को भारी परेशानी का सामना तो जरूर करना पड़ा.

indigo flight,indigo airlines,indigo, indigo airlines negligence, indigo airlines flight, airlines negligence, indigo officials negligence, indigo airlines negligence in delhi, flight, Directorate General of Civil Aviation, DGCA, Passenger, Delhi to Patna, Delhi to Udaipur, dgca orders inquiry, flight 6E-319, indigo flight 6E-214, इंडिगो फ्लाइट की लापरवाही, पटना, उदयपुर, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#IndigoFlightNegligence #IndigoAirlines #DirectorateGeneralofCivilAviation